Eastern Railway Recruitment: भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। ईस्टर्न रेलवे ने ग्रुप ‘C’ (लेवल-2) और ग्रुप ‘D’ (लेवल-1) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 13 पदों को भरा जाएगा, जिनमें ग्रुप ‘C’ के 3 और ग्रुप ‘D’ के 10 पद शामिल हैं।
आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम तिथि
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
लेवल-2 (ग्रुप ‘C’): किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
लेवल-1 (ग्रुप ‘D’): मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करने वाले, और साथ ही एनसीवीटी द्वारा अनुमोदित आईटीआई या राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (NAC) धारक अभ्यर्थी पात्र होंगे।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। परीक्षा में 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (40 अंक) और एक निबंधात्मक प्रश्न (20 अंक) पूछा जाएगा, जिसमें स्काउट्स और गाइड्स संगठन, उसकी गतिविधियों और सामान्य ज्ञान से जुड़े विषय शामिल होंगे। कुल परीक्षा अवधि 60 मिनट होगी।
परीक्षा शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए: ₹500 एससी, एसटी, महिला, भूतपूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूबीडी, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए: ₹250
महत्वपूर्ण जानकारी
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखें। इस भर्ती अभियान से रेलवे में स्थायी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों को एक सुनहरा मौका मिल सकता है।