Madhya Pradesh: जबलपुर में इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से 14 करोड़ रुपए से ज्यादा के सोने की लूट हुई है। लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों को हथियार दिखाकर धमकाया और महज 15 मिनट में 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए हैं। घटना सुबह 11 बजे के करीब की बताई जा रही है।
3 लुटेरों ने दिया अंजाम
पुलिस के मुताबिक सुबह 3 बाइक सवार लुटेरे आए और एक-एक कर बैंक में दाखिल हुए। उन्होंने बैंक में दाखिल होते ही हथियार निकाल लिए और कर्मचारियों को धमकाने लगे। 15 मिनट में लुटेरे 14 किलो से ज्यादा सोना लेकर भाग गए।
CCTV फुटेज़ खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि लूटे गए सोने की अनुमानित कीमत करीब 14 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया गया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि लुटेरों को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जा सके।
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच तेज कर दी है। पुलिस ने जबलपुर समेत कटनी, मंडला डिंडोरा समेत अन्य इलाकों की पुलिस को अलर्ट कर दिया है और जगह-जगह पर नाकाबंदी भी कर दी गई है।