F-35 Plane Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अमेरिकी नौसेना का F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। लगातार हो रहे विमान हादसों से अमेरीकी विमानों पर भरोसा कर पाना मुश्किलें पैदा कर रहा है। ऐसे में विमानों का कचरा हो रहा है।
उड़ान के दौरान विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण पायलट को अचानक विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट समय रहते विमान से बाहर निकल गया और पैराशूट की मदद से सुरक्षित उतर गया। उसे मामूली चोटें आई हैं और एहतियात के तौर पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अमेरिकी नौसेना का एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू विमान कैलिफोर्निया में नौसेना वायु स्टेशन लेमूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।#F35 #planecrash pic.twitter.com/9dnwUovaqh
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) July 31, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा दिन में हुआ, जिसकी पुष्टि एक वायरल वीडियो से हुई। इसमें देखा गया कि विमान पास के एक खेत में गिरते ही आग का गोला बन गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। अमेरिकी नौसेना ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती रिपोर्टों में इसका कारण तकनीकी खराबी बताया गया है।