• Home  
  • F-35 Plane Crash: अमेरिका में F-35 लड़ाकू विमान क्रैश, विमानों का हो रहा कचरा
- विदेश

F-35 Plane Crash: अमेरिका में F-35 लड़ाकू विमान क्रैश, विमानों का हो रहा कचरा

F-35 Plane Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अमेरिकी नौसेना का F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। लगातार हो रहे विमान हादसों से अमेरीकी विमानों पर भरोसा कर पाना मुश्किलें पैदा कर रहा है। ऐसे में विमानों का कचरा हो रहा है। उड़ान के दौरान विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण […]

F-35 Plane Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में अमेरिकी नौसेना का F-35 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। लगातार हो रहे विमान हादसों से अमेरीकी विमानों पर भरोसा कर पाना मुश्किलें पैदा कर रहा है। ऐसे में विमानों का कचरा हो रहा है।

उड़ान के दौरान विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण पायलट को अचानक विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट समय रहते विमान से बाहर निकल गया और पैराशूट की मदद से सुरक्षित उतर गया। उसे मामूली चोटें आई हैं और एहतियात के तौर पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा दिन में हुआ, जिसकी पुष्टि एक वायरल वीडियो से हुई। इसमें देखा गया कि विमान पास के एक खेत में गिरते ही आग का गोला बन गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। अमेरिकी नौसेना ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और शुरुआती रिपोर्टों में इसका कारण तकनीकी खराबी बताया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.