Bihar News: नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत डोईया गांव में शनिवार सुबह भूमि विवाद को लेकर 60 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान स्व. सुनील प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है, जो पटना के पीएमसीएच अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं।
सुशीला देवी के बेटे सोनू कुमार के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से उनके परिवार का साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर चचेरे भाइयों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को चचेरे भाई नीलेश कुमार ने जान से मारने की धमकी दी गई थी। शनिवार सुबह जब सुशीला देवी धान की रोपाई देखने खेत जा रही थीं, तभी पहले से घात लगाए हमलावरों ने सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
चार खोखा बरामद, कई संदिग्धों पर शक
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में महिला को बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने चार कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि चचेरे भाइयों समेत कुछ अन्य लोगों के नाम संदिग्धों की सूची में हैं और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। हत्या के पीछे ज़मीन का पुराना विवाद मुख्य वजह मानी जा रही है।
नालंदा में बढ़ रहे अपराध
गौरतलब है कि हाल ही में नालंदा के डुमरावां गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था, जिसमें दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही हत्याओं ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।