Sheeshmahal Five Star Hotel: दिल्ली के बहुचर्चित ‘शीशमहल’ को लेकर एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के तौर पर पहचाने जाने वाले इस भवन को लेकर अब दिल्ली सरकार नए प्रयोग की योजना बना रही है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि शीशमहल में पांच सितारा होटल या म्यूजियम बनाने पर विचार किया जा रहा है।
“नाम ही ऐसा है, फाइव स्टार होटल ही बन सकता है”- सिरसा
एएनआई को दिए इंटरव्यू में मंत्री सिरसा से जब पूछा गया कि शीशमहल का अब क्या किया जाएगा, तो उन्होंने कहा, “नाम ही ऐसा रखा गया है- शीशमहल। अब उसका क्या करें? फाइव स्टार होटल ही बन सकता है।” साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि दिल्ली सरकार इसपर गंभीरता से विचार कर रही है और अध्ययन चल रहा है कि उस भवन का भविष्य में किस रूप में उपयोग किया जाए।
म्यूजियम का भी सुझाव
सिरसा ने कहा कि एक विकल्प यह भी है कि शीशमहल को सार्वजनिक म्यूजियम में तब्दील किया जाए, जहां लोग टिकट लेकर आ सकें और यह देख सकें कि सरकार कैसे पैसा खर्च करती है। “जो भी सुविधाएं उसमें थीं, वो किसी निजी होटल से कम नहीं हैं,” सिरसा ने कहा।
1.25 करोड़ की टॉयलेट सीट, 10 लाख के टॉयलेट, 8 लाख के पर्दे
मंत्री सिरसा ने शीशमहल की लागत और सुविधाओं का जिक्र करते हुए बताया कि वहां 1.25 करोड़ रुपये की टॉयलेट सीट, 10 लाख रुपये के 12 टॉयलेट, और 8 लाख से अधिक कीमत के रिमोट से चलने वाले पर्दे लगे थे। सिरसा ने कहा, “स्वीमिंग पूल है या नहीं, यह तो नहीं कह सकता, लेकिन जो-जो चीजें हैं, उनकी कीमत हम बता सकते हैं।”
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तेज
जहां एक ओर बीजेपी इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी को लगातार घेर रही है, वहीं आप नेताओं ने भी पलटवार किया है। आप विधायक आतिशी ने कहा, “रेखा सरकार अब एक और सरकारी जमीन किसी अपने चहेते को देने जा रही है, जबकि दिल्ली में अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार मौन है।
वहीं मंत्री सिरसा ने AAP की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “अब जो खर्च हो रहा है, वह जनता के सामने पारदर्शी तरीके से हो रहा है। पहले केवल पर्दों और टॉयलेट पर करोड़ों खर्च किए गए।