Noorpur: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जिला सिद्धार्थनगर की संसदीय क्षेत्र बासी से सांसद जगदंबिका पाल मंगलवार की देर रात दस बजे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य जुगनू चौधरी के मोहल्ला चौधरीयान स्थित निवास पर पहुंचे।
उनके घर पहुंचने पर जुगनू चौधरी, सहकारी संघ के पूर्व सभापति रणवीर चौधरी, पालिकाध्यक्ष डा.एम पी.सिंह व पूर्व सभासद सचिन चौधरी आदि ने उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा कार्य कर्ताओं से सह्रदयता से मिले और बात की।
इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के दावे पर खरी उतरते हुए बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है।