Golden Temple Bomb Threat: अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले में पुलिस ने तमिलनाडु से दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) को धमकी भरे ई-मेल भेजे थे।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड
14 जुलाई से अब तक SGPC को पांच धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं, जिनमें गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी। जिसके बाद अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
पंजाब की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं
धमकी भरे ईमेल्स को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी गौरव यादव सहित शीर्ष पुलिस और खुफिया अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। उन्होंने कहा कि हम पंजाब की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे। गोल्डन टेंपल जैसे पवित्र स्थल की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जांच में जुटा पुलिस प्रशासन
फिलहाल तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं।