Greater Noida: बिसरख कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बदमाश की पहचान फतेहाबाद, हरियाणा के अजय उर्फ टिंकू रूप में हुई है। आरोपी के पास से तमंचा, खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक (बिना नंबर प्लेट) और पांच हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
टी प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि बिसरख पुलिस शुक्रवार रात चिपियाना बुजुर्ग टी प्वाइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। अपने को घिरता हुआ देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस गिरोह के नेटवर्क और सहयोगियों की जानकारी
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। आरोपी अजय के खिलाफ हरियाणा में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरोह के नेटवर्क और सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
चेरी काउंटी पेट्रोल पंप से ठगी
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों लोकेश मिश्रा, पवन कुमार और संजीव कुमार के साथ मिलकर 1 जुलाई को बिसरख क्षेत्र में चेरी काउंटी पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी की थी। इस मामले में पुलिस ने 5 जुलाई को आरोपी के तीनों साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।