ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज एक सोसाइटी में करीब 30 घंटे के बाद 65,00 परिवारों के घरों में बिजली सुचारु रूप से आपूर्ति की जा सकी। बिजली के पैनल में नमी आ जाने के कारण सोसाइटी में बृहस्पतिवार सुबह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी जिससे निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
लोग पार्क जाने को मजबूर
डीजी बंद हो जाने के कारण दो से तीन बार करीब एक घंटे तक सोसाइटी में ब्लैकआउट हो गया। बिजली नहीं होने के कारण निवासी लिफ्ट में भी फंस गए। वहीं उमस भरी गर्मी के कारण लोग पार्क जाने को मजबूर हुए। निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस एजेंसी की लापरवाही का खमियाजा उनको भुगतना पड़ रहा है।
लोगों को हुई परेशानी
निवासियों ने आरोप लगाया है कि सोसाइटी में बृहस्पतिवार सुबह करीब 7 से इलेक्ट्रिसिटी पैनल में नमी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। बृहस्पतिवार शाम को डीजी का संचालन भी बिल्डर प्रबंधन द्वारा बंद कर दिया गया, जिसके बाद से लोगों को परेशानी हुई।
अधिक लोड के कारण डीजी बंद
विरोध के बाद दोबारा से डीजी चलाया गया। वहीं, रात 11 बजे फिर दोबारा से डीजी बंद हुआ, जिसके बाद करीब 3 बजे जाकर डीजी का चलाया गया। लोगों का कहना है कि अधिक लोड करने के कारण डीजी बार-बार बंद हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों को लोगों को बिना लाइट के रहना पड़ा।
सात लोग लिफ्ट में फंसे
सोसाइटी में रहने वाले आलोक ने बताया कि ई5 टावर के बेसमेंट से करीब सात लोग लिफ्ट में ऊपर जाने के लिए सवार हुए। लिफ्ट अचानक 5 और 6 फ्लोर के बीच में अटक गई। उन्होंने मेंटेनेंस टीम को इस बारे में फोन करके बताया। मेंटेनेंस और सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उन सभी को तुरंत बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि लोग करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। आरोप है कि डीजी का संचालन बंद हो गया था, जिसकी वजह से लिफ्ट अटक गई।
दूसरों के घर का लोगों ने लिया सहारा
सोसाइटी में 30 घंटे से अधिक बिजली गायब होने पर लोगों ने दूसरे के घरों में जाकर सहारा लिया। लोग अपने रिश्तेदारों की सोसाइटी में रहने के लिए चले गए। लाइट न आने की वजह सोसाइटी में पानी की सप्लाई भी ठीक से नहीं हो पा रही है। डीजी भी सही से नहीं चल रहा है। ऐसे में लोगों को बाजार से पानी खरीद कर मांगना पड़ा। बिजली नहीं होने के कारण सोसाइटी का मेन गेट एक नंबर बंद हो गया। 500 से अधिक फ्लैट के लोगों ने डीजी का बैकअप नहीं लिया। उनके बच्चों को काफी परेशानी हुई।
रिचार्ज के लिए लोग रहे परेशान
डीजी चलने पर निवासियों को 28 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ता है। सोसाइटी में बिजली नहीं होने के कारण अधिकतर घरों में डीजी से बिजली आपूर्ति सोसाइटी में की जा रही थी। सोसाइटी के निवासी रिचार्ज कराने के लिए मेंटेनेंस कार्यालय गए। वहां कोई नहीं मिला। उन्हें परेशान होना पड़ा। निवासी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस से शिकायत करने के बाद मेंटेनेंस की टीम का एक सदस्य आया। उसके बाद लोगों का रिचार्ज हो पाया।