गुरुग्राम: कारगिल विजय दिवस पर साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में कारगिल युद्ध के नायकों को कार्यक्रमों का आयोजन कर शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गई।
कैंडल प्रज्जवलित कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इसी क्रम में राम विहार क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल मेें सामाजिक संस्था डॉ. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन द्वारा कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदनलाल गुप्ता सहित छात्र व शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई और सभी ने कैंडल प्रज्जवलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक विजय
संस्था के अध्यक्ष राजेश पटेल का कहना है कि प्रधानाचार्य कुंदन गुप्ता व शमा आलम ने छात्रों को बताया कि यह सप्ताह कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। 25 वर्ष पूर्व भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। भारत की सेना विश्व की एक शक्तिशाली सेना है। इनके पराक्रम का विश्व भी लोहा मानता है।
शहीदों को किया याद
शमां आलम ने कहा कि हमें अपने सैनिकों का बिना भेदभाव के सम्मान करना चाहिए। देशवासी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और स्वतंत्रता सेनानियों, देश को आजाद कराने वाले शहीदों को भी याद कर रहे हैं। उनके बलिदान के कारण ही आज हम सुरक्षित जीवन जी रहे हैं।
श्रद्धांजलि देने वालों में नीरज, विजय, रितेश कुमार, आर्यन, सतवीर, विक्की, हिमांशु, नैतिक, रोशन, गुंजन, सन्नी, साजन, सोनल, शिवांगी, हर्षिता, सक्षम, सोनिया, अनुराधा, कृतिका, सज्जन, शिल्पी, खुशी, खुशबू, तान्या, सोनी, प्रज्ञा, पूनम, पूजा, नंदिनी, गीता, रीतू, मोनालिशा आदि शामिल रहे।