Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार रात हुई बारिश के कारण गुरुवार सुबह लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं गुरुग्राम में एक जगह बारिश के बाद सड़क पर अचानक गड्ढा हो गया और एक ट्रक फंस गया। जानकारी के मुताबिक, सड़क पर गड्ढे की वजह से बीयर ले जा रहा एक ट्रक पलटा गया।
एक्सपेरीमेंट सिटी गुरुग्राम के हालात देखिए, बीयर से भरा ट्रक धरती में समा गया…सोचता हूं कि ये इस तरह के वीडियो अधिकारी लोग देखते होंगे तो हंसते होंगे या घुटनों में सिर देकर रोते होंगे? #Gurugram pic.twitter.com/b6DXezZgdb
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) July 10, 2025
ऐसा इसलिए क्योंकि रात भर हुई बारिश के बाद गुरुग्राम के कई हिस्से पानी में डूब गए हैं। इतना ही नहीं, इस जलभराव के कारण गुरुवार सुबह कई जगहों पर लोगों को काफी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा और इस वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अचानक सड़क धंसने से हुआ हादसा
ट्रक ड्राइवर सतपाल की मानें तो वह धारूहेड़ा से बीयर लेकर गुड़गांव के वाटिका चौक के नजदीक स्थित एक ठेके पर देने के लिए आए थे। जब वह एसपीआर रोड पर पहुंचे तो यहां जोरदार बारिश हो रही थी। बारिश में जलभराव और जाम लगा होने के कारण उनके ट्रक को सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया गया। उनके आगे चल रहा एक अन्य ट्रक तो यहां से निकल गया, लेकिन जैसे ही उनका ट्रक निकलने लगा तो अचानक सड़क धंस गई और ट्रक पलटते हुए पूरी तरह से गड्ढे में समा गया। वह किसी तरह से शीशा तोड़कर बाहर निकले।
ट्रैफिक रूट किया गया डायवर्ट
डीसीपी ट्रैफिक की मानें तो इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। समय रहते ड्राइवर व कंडक्टर बाहर आ गए थे। बारिश और इस घटना के कारण लगे जाम को खुलवाने के लिए यहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी देर रात तक जुटे रहे। ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया गया है। फिलहाल क्रेन के जरिए इस ट्रक को गड्ढे से बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद इस गड्ढे को बंद कराया जाएगा।