Haryana Roadways: जींद-चंडीगढ़ रूट पर मंगलवार रात को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब रोडवेज बस पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया। बस में करीब 30 यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत रही कि इस हमले में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
विवाद की शुरुआत
रोडवेज प्रबंधक राहुल जैन के अनुसार, घटना की शुरुआत बस स्टैंड पर हुई थी, जहां टिकट काउंटर पर एक बुजुर्ग यात्री को लेकर कुछ युवकों का रोडवेज कर्मचारी से विवाद हो गया था। इसके बाद जब बस स्टैंड से निकलकर नेशनल हाईवे पर पहुँची, तो टॉयोटा कार सवार अज्ञात हमलावरों ने बस के सामने अपनी गाड़ी रोक दी और पथराव शुरू कर दिया।
चालक की सूझबूझ
पथराव के दौरान बस का अगला शीशा टूट गया, लेकिन चालक की तेज प्रतिक्रिया और सही निर्णय ने बड़ी त्रासदी से सभी यात्रियों को बचा लिया। उन्होंने बस को सिविल लाइन थाना ले जाकर पुलिस में त्वरित शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हमले की वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि पथराव के समय कई यात्री हमलावरों की पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग कर चुके थे, जो अब पुलिस जांच में अहम सबूत के तौर पर उपयोग की जा रही है।