Hero Splendor: मई 2025 में हीरो मोटोकॉर्प की सबसे पॉपुलर बाइक हीरो स्प्लेंडर ने एक बार फिर बिक्री के सारे रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए। अकेले इस मॉडल ने 63.53 प्रतिशत बाजार पर कब्जा कर लिया। दूसरे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स रही, जिसकी बिक्री 23.67 फीसदी बढ़कर 1,07,768 यूनिट तक पहुंच गई।
हीरो पैशन में इतने फीसदी की गिरावट
इस दौरान स्प्लेंडर की 3,10,335 यूनिट बिकीं, जो 1.86 फीसदी सालाना बढ़ोतरी दर्शाती है। वहीं हीरो पैशन की बिक्री 24.92 फीसदी गिरावट के साथ 16,763 यूनिट पर सिमट गई। चौथे नंबर पर हीरो एक्सट्रीम 125 R रही, जिसने 15.89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16,602 यूनिट बेचीं।
जबरदस्त हो रही सालाना ग्रोथ
हीरो डेस्टिनी 125 पांचवें स्थान पर रही, इसकी बिक्री 31.41 फीसदी बढ़कर 15,018 यूनिट रही। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हीरो विडा ने 129.70 फीसदी की जबरदस्त सालाना ग्रोथ दर्ज की और 8,361 यूनिट बिके। सातवें नंबर पर हीरो प्लेजर रहा, जिसकी बिक्री 29.53 फीसदी बढ़कर 8,128 यूनिट तक पहुंची।
कुछ मॉडलों का कमजोर प्रदर्शन
हालांकि कुछ मॉडलों ने कमजोर प्रदर्शन किया। हीरो एक्सपल्स की बिक्री 29.89 फीसदी घटकर 2,407 यूनिट रही। हीरो जूम की बिक्री 70.17 फीसदी गिरकर 1,029 यूनिट रही, जबकि हीरो ग्लैमर ने 95.21 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ केवल 911 यूनिट ही बेचीं।
हीरो एक्सट्रीम 160/200 ने 623 यूनिट और एक्सट्रीम 250 आर ने 477 यूनिट बेचीं। हीरो करिज्मा 210 की 72 यूनिट बिकीं, जबकि हीरो मैवरिक 440 सिर्फ 5 यूनिट ही बेच पाई।