Himachal Cloud Burst: हिमाचल के मंडी में सुबह-सुबह बादल फटने से तबाही मची है। लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई सड़कें और राजमार्गों को भारी क्षति पहुंचने के कारण हिमाचल की रफ्तार थम गई है।
मौके पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
बादल फटने से आई आपदा के कारण 3 लोगों मौत हो गई है। वहीं 50 से अधिक गाड़ियां मलबे में दब गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थ्री व्हीलर को बचाने के चक्कर में पूरा परिवार मलबे की चपेट में आ गया। जिससे तीनों की मौत हो गई। एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौके पर पहुंचे हैं।
रेस्क्यू में जुटा प्रशासन
मंडी में प्रशासन और NHAI की टीमें मौके पर मौजूद हैं, लेकिन भारी बारिश और मलबे के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मुश्किलें पैदा हो रही हैं। शहर के बीच से बहने वाली सुकेती खड्ड भी उफान पर है। इसका पानी और मलबा रिहायशी इलाकों में घुस गया है। खड्ड के किनारे बसे कई घरों में पानी भर गया, जिससे स्थानीय लोगों को रातभर जागकर समय बिताना पड़ा।
मलबे से भरे शहर के कई हिस्से
मंडी शहर के जाेनल अस्पताल समेत कई हिस्से मलबे से भर गए हैं। जहां कई वाहन कीचड़ और मलबे के नीचे दब गए हैं। मंडी सब डिवीजन के स्कूलों में आज छुट्टी कर दी है। भारी बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जाम लग गया।