Himachal Two Brothers Married Same Girl: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक अनोखी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहा दो भाइयों ने एक ही लड़की से शादी रचाई है। जानकारी के अनुसार, यह शादी पुरानी परंपरा को निभाते हुए की गई और अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है। शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।
दोनों ने धूमधाम से रचाई शादी
जानकारी के अनुसार, यह मामला सिरमौर जिले के शिलाई इलाके का है। यह शादी 12 से 14 जुलाई तक धूमधाम से हुई। तीन दिनों तक चली इस शादी में भी रस्में पूरी की गईं। आखिरी दिन जब दूल्हा-दुल्हन दोनों अपनी दुल्हन के साथ स्टेज पर आए, तो शादी में मौजूद लोग दंग रह गए।बताया जा रहा है कि यह शादी शिलाई गाव के थिंडो परिवार में हुई।
परिवार में बनी रहे एकता
हाटी समुदाय की परंपरा के अनुसार, इस तरह की शादियाँ पहले भी होती रही हैं और इन्हें समाज का उज्जवल पक्ष माना जाता है। इस परंपरा के पीछे मान्यता है कि इससे परिवार में एकता बनी रहती है और संपत्ति का बंटवारा नहीं होता। परिवार के साथ-साथ पूरा गाव भी इस शादी में शामिल हुआ। पूरे कार्यक्रम का एक वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में सदियों पुरानी बहुपति प्रथा की फिर से वापसी हुई है. थिंडो खानदान के दो सगे भाइयों ने कुन्हट गांव की एक ही युवती से पारंपरिक रीति-रिवाज़ से विवाह किया. हाटी समाज में इस परंपरा को ‘उजला पक्ष’ कहा जाता है.#Himachal #Polyandry pic.twitter.com/ybEYr3GITf
— State Mirror हिंदी (@StateMirrorHn) July 18, 2025
तीनों अच्छे पढ़े-लिखे
दोनों भाइयों की शादी कुन्हाट गाव की बेटी से हुई। खास बात यह है कि तीनों ही पढ़े-लिखे हैं और अमीर परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। जानकारी के अनुसार, एक दूल्हा जल शक्ति विभाग में कार्यरत है, जबकि दूसरा दूल्हा विदेश में काम करता है।