Saifni: देर शाम सैफनी नगर के शहाबाद बिलारी मार्ग पर बाजार के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ई-रिक्शा को बुरी तरह से रौंद दिया।
इस भीषण सड़क हादसे में ई-रिक्शा में सवार एक महिला और तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कम से कम आठ अन्य लोग घायल हो गए। यह परिवार पीतपुर से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव नंदगांव लौट रहा था।
हादसा कैसे हुआ
जानकारी के अनुसार, शाहबाद के नंदगांव निवासी आसिफ अली का परिवार लगभग 10 लोगों के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर पीतपुर से वापस आ रहा था। जैसे ही उनका ई-रिक्शा सैफनी बाजार के सामने पहुंचा, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए।
मृतक और घायल
इस हादसे में सलमा (28 वर्ष) पत्नी आसिफ अली और कामिल (3 वर्ष) पुत्र सद्दाम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटे का नाम होने की पुष्टि हुई है। वहीं, ई-रिक्शा में सवार फिरोज (25 वर्ष) और नाजिम सहित 6 से अधिक अन्य लोगों को चोटें आई हैं। बताया गया है कि ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।
पुलिस ने लिया एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी शाहबाद भेजा गया है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
परिवार का हाल
हादसे की खबर सुनकर मृतक महिला और बच्चे के परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।