Kurukshetra-Kaithal Road: कुरुक्षेत्र में सोमवार सुबह कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वही इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही टाटा हैरियर और मारुति स्विफ्ट कार आमने-सामने भिड़ गईं।
लोगों ने खिड़कियां काटकर बाहर निकाला
यह हादसा घराडसी गांव के पास सुबह करीब 7 बजे हुआ, इस दौरान जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दोनों कारों के परखच्चे उड़ चुके थे।
ग्रामीणों ने खिड़कियां काटकर 10 लोगों को बाहर निकाला, लेकिन स्विफ्ट कार में सवार प्रवीण, पवन, राजेंद्र, उर्मिला और सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। वंशिका गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
हैरियर कार में सवार ऋषिपाल, लीला देवी, संतोष और प्रवीण भी गंभीर रूप से घायल हुए। बताया जा रहा है कि ये लोग मुलाना (अंबाला) दवाई लेने जा रहे थे।
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना रहा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।