INDvsPAK Match: शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच कराए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जब तक पहलगाम हमले के आतंकी फरार हैं और देश आतंकवाद से जूझ रहा है, तब तक पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का खेल या सांस्कृतिक संबंध नहीं होना चाहिए।
एशिया कप के आयोजन की घोषणा
कारगिल विजय दिवस के मौके पर चतुर्वेदी ने कहा, “आज हम अपने शहीदों को याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उसी दिन पाकिस्तान के गृह मंत्री, जो PCB के अध्यक्ष भी हैं, एशिया कप के आयोजन की घोषणा करते हैं। यह बेहद आपत्तिजनक है।
भारत-पाक मैच की अनुमति
उन्होंने बीसीसीआई के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब हमने सांस्कृतिक संबंध, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया कनेक्शन तक बंद कर दिए हैं, तो फिर भारत-पाक मैच की अनुमति कैसे दी जा रही है? देश का हर नागरिक इसका विरोध करेगा।
दोनों टीमों का फिर आमना-सामना
गौरतलब है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को घोषणा की कि पुरुषों का एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा। भारत और पाकिस्तान का ग्रुप चरण का मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सुपर फोर चरण में दोनों टीमों का फिर से आमना-सामना होने की संभावना है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने स्पष्ट कहा कि “आतंक से कोई बात नहीं हो सकती, आतंकियों को ढूंढना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
न्यूज़ एडिटर बी के झा की रिपोर्ट-