Journalist Murder Case: सीतापुर में हुए पत्रकार हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशासन ने कड़ाई दिखाते हुए दो बदमाशों को ढेर कर दिया है। राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील मुठभेड़ में मारे गए। देर रात STF, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने यह एनकाउंटर किया।
एक-एक लाख के इनामी थे बदमाश
जानकारी के अनुसार, सीतापुर के महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में वांछित और एक-एक लाख रुपए के इनामिया बदमाश संजय तिवारी और राजू तिवारी की बृहस्पतिवार सुबह पिसावां में पुलिस से मुठभेड़ हुई। दोनों शूटर लगातार फरार चल रहे थे।
मुठभेड़ में शूटरों को लगी गोली
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, दोनों शूटरों को मुठभेड़ में गोली लग गई। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां
उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि दोनों वांछित थे। दोनों मिश्रित के अटवा निवासी हैं। इन पर हत्या का प्रयास, हत्या और अन्य कई गंभीर मामले दर्ज थे।