Kap’s Cafe Firing: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा (Surrey) शहर स्थित Kap’s Cafe पर एक बार फिर गोलीबारी की गई है। दूसरी बार उनके कैफे को रडार पर लिया गया है।
वीडियो में कुछ लोग एक कार में बैठकर कैफे की ओर फायरिंग करते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच गोल्डी ढिल्लों नामक एक गैंगस्टर ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। उसने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दावा किया कि हमला उसी के गिरोह ने किया है।
जांच में जुटी पुलिस
फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मामले की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई। कपिल शर्मा की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी#KapilSharma pic.twitter.com/MYts1PVEs2
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) August 7, 2025
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से आया संदेश
गोल्डी ढिल्लों खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डी ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा कि ‘जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम-राम सभी भाइयों को। आज जो फायरिंग हुई कपिल शर्मा के सरे (Surrey) स्थित कैप्स कैफे (Kap’s Cafe) पर उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है। हमने इसको फोन किया था, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई, इसलिए यह एक्शन लेना पड़ा। अगर अब भी जवाब नहीं मिला तो अगला जल्द एक्शन मुंबई में होगा। हालांकि उत्तम भारत एक जिम्मेदार नेटवर्क होने के नाते इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।