Kapil Sharma: कपिल शर्मा के कनाडा स्थित Kap’s Cafe पर दो बार फायरिंग की जा चुकी है। गोलीबारी की घटनाओं और गैंगस्टर गिरोह की ओर से उन्हें मिली धमकियों के बाद अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) अलर्ट मोड पर है।
बता दें कि गोलीबारी की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए ली है। पुलिस अलर्ट मोड पर है। कपिल शर्मा और परिवार की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
Kap’s Cafe पर पहली फायरिंग
कॉमेडियन के नए कैप्स कैफे पर पहला हमला 10 जुलाई को हुआ था, जब कर्मचारी अंदर मौजूद थे। बहरहाल फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। कैफे की एक खिड़की पर कम से कम 10 गोलियों के निशान पाए गए थे, जबकि एक खिड़की का शीशा टूट गया था।
सलमान का ज़िक्र कर दी चेतावनी
8 अगस्त को हमले के एक दिन बाद, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के एक सदस्य ने एक्टर्स, मेकर्स और निर्देशकों को कड़ी चेतावनी दी थी। एक ऑडियो क्लिप में, गैंग के हैरी बॉक्सर ने कहा कि अभिनेता सलमान खान के साथ काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
हमने आवाज दी थी… उसने सुनी नहीं
वीडियो में फायरिंग की तड़तड़ाहट के बीच एक पोस्ट सामने आया जिसमें लिखा था, हमने उसे आवाज दी थी, लेकिन उसने घंटी नहीं सुनी, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर उसने फिर भी घंटी नहीं सुनी, तो मुंबई में जल्द ही अगली कार्रवाई की जाएगी। दो गैंग्स गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हमले की जिम्मेदारी ली है।