Bihar News: खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्बन पंचायत में शनिवार देर रात एक युवक की बर्बर हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान महद्दीपुर गांव निवासी राजू कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के खेरहो गांव का निवासी था।
अज्ञात हमलावरों ने किया अगवा
राजू अपने माता-पिता के साथ ननिहाल में रह रहा था और टेंट हाउस में कार्य करता था। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात वह कुर्बन गांव में एक शादी समारोह में टेंट लगाने के बाद करीब दो बजे अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उसे अगवा कर लिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हत्यारों ने राजू को पास के एक बगीचे में ले जाकर पहले उसके कपड़े उतरवाए, फिर बेरहमी से पीटा और अंत में कनपटी में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर बेलदौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विवाद के चलते वारदात को दिया अंजाम
मृतक के मामा पंकज सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एक शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर राजू का कुछ लोगों से विवाद हुआ था, आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में यह वारदात हुई है। हालांकि, पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। वहीं, खगड़िया एसपी राकेश कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गोगरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं। राजू अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।