• Home  
  • Kishtwar Cloudburst: उमर अब्दुल्ला ने आपदा का लिया जायजा, लापता लोगों की तलाश में युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी
- देश

Kishtwar Cloudburst: उमर अब्दुल्ला ने आपदा का लिया जायजा, लापता लोगों की तलाश में युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी

Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने की घटना के बाद अब तक 60 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। लापता लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। शनिवार सुबह राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आपदा वाले स्थल का दौरा कर तबाही का […]

Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने की घटना के बाद अब तक 60 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। लापता लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। शनिवार सुबह राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आपदा वाले स्थल का दौरा कर तबाही का जायजा लिया।

हर संभव मदद देने का भरोसा

उमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन का बचाव कार्य जारी है। विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी ज़मीन पर काम कर रहे हैं। उमर ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है।

अब तक 60 शव बरामद

मीडिया से बातचीत करते हुए उमर ने कहा, ‘करीब 60 शव बरामद हुए हैं। लापता व्यक्तियों की संख्या का आकलन किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य पूरा होने के बाद हम यह जांच करेंगे कि जब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी और लोगों को बिना जरूरत बाहर न निकलने की सलाह दी थी, तो क्या प्रशासन कोई रोकथाम के कदम उठा सकता था। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन का बचाव कार्य जारी है। विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी ज़मीन पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने मुझसे बात की है और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।’

युद्ध स्तर राहत एवं बचाव कार्य जारी

आपदा के तीसरे दिन प्रभावित इलाके में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इस घटना में अब तक 60 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात के साथ शुक्रवार देर रात आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और पुलिस, सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), स्थानीय प्रशासन और ऊंचाई वाले इलाकों में स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा की।

अब तक 46 शवों की शिनाख्त

अब तक 46 शवों की शिनाख्त हो चुकी है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस बीच, 75 लोगों के लापता होने की सूचना उनके परिवारों ने दी है। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक आई बाढ़ में सैकड़ों लोगों के बहने और बड़े-बड़े पत्थरों, लकड़ियों और मलबे के नीचे दबने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो जवान और स्थानीय पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शामिल हैं।

बृहस्पतिवार को बादल फटने से हादसा हुआ

किश्तवाड़ जिले के चशोती गांव में बृहस्पतिवार को बादल फटने से यह हादसा हुआ। मचैल माता मंदिर मार्ग में पड़ने वाले चशोती गांव में यह आपदा अपराह्न 12 बजकर 25 मिनट पर हुई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय मचैल माता मंदिर यात्रा के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे।

यह यात्रा 25 जुलाई को आरंभ हुई थी और पांच सितंबर को समाप्त होनी थी। अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 16 आवासीय मकान एवं सरकारी इमारतें, तीन मंदिर, चार पवन चक्की, 30 मीटर लंबा एक पुल तथा 12 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

मंदिर 9,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित

मचैल माता यात्रा शनिवार को लगातार तीसरे दिन स्थगित रही। यह मंदिर 9,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है और यहां तक पहुंचने का 8.5 किलोमीटर का रास्ता किश्तवाड़ शहर से लगभग 90 किलोमीटर दूर चशोती से शुरू होता है। बचाव कार्य तेज करने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा लगभग 12 जेसीबी को तैनात किया गया है और एनडीआरएफ द्वारा विशेष उपकरणों व श्वान दस्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने दौरे के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘लंबी और थका देने वाली इस चढ़ाई के बाद, मैं किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाह हुए स्थल पर पहुंचा… काफी रात हो गई थी।’ उनके साथ पुलिस महानिदेशक भी मौजूद थे और उन्हें जारी बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.