बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी फिल्म ‘मां’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं। अब एक्ट्रेस ने 1998 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के हिट गाने को लेकर खुलासा किया है। करण जौहर की पहली निर्देशित फिल्म में काजोल के अलावा शाहरुख खान और रानी मुखर्जी भी नजर आए थे।
दर्शक ‘कुछ कुछ होता है’ इस फिल्म के गाने भी बहुत पसंद करते हैं। एक्ट्रेस काजोल ने खुलासा किया कि ‘कुछ कुछ होता है’ में एक गाना था जो बारिश में शूट किया गया। इसे शूट करने में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आधी रात में हुआ शा शूट
काजोल ने अपने सबसे अच्छे दोस्त शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने शाहरुख, सलमान और आमिर खान के साथ काम किया है। लेकिन, करण की फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख संग मजा ही आ गया जब हमने इस फिल्म का गाना न जाने कैसा एहसास है बारिश में शूट किया था। मेरी हालत खराब हो गई थी। मैंने गिरते-पड़ते पूरा सॉन्ग कैसे-तैसे शूट किया था। जो आज भी हिट लिस्ट में बना हुआ है।
एक्ट्रेस ने आग कहा, ‘करण सेट पर नहीं था और टीम को कुछ जरूरी सीन शूट करने थे। ऐसे में जब मैं आधी रात को साड़ी पहन कर बारिश में सीन के लिए भागी तो गिर गई थोड़ी बहुत चोट भी आई। लेकिन मैं बच गई ज्यादा कुछ नहीं हुआ। करण जौहर की पहली डायरेक्टेड फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को 27 साल पूरे होने को है।