Medha Rana joins Border 2: ‘बॉर्डर 2’ में कई सारे सितारें जलवा दिखाते नजर आएंगे। वरुण धवन के साथ इस फिल्म में 25 साल की एक्ट्रेस मेधा राणा नजर आएंगी। मेधा ने 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। मेधा बेशक ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रही। लेकिन उनका पहनावा सबसे सुपरहिट है।
फिर चाहे सिंपल सूट हो या स्टाइलिश ड्रेस में ग्लैमर का तड़का लगाना हो, मेधा बहुत अच्छे से जानती हैं कि कहां- क्या पहनकर खूबसूरती दिखानी है। @medhaarana
POST देखने के लिए क्लिक करें- https://www.instagram.com/p/DMo9QvSRSk5/?utm_source=ig_web_copy_link
मेधा कई विज्ञापनों में कर चुकी काम
मेधा राणा को अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म के कई प्रोजेक्ट्स में देखा जा चुका है। ‘इश्क इन द एयर’ और ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ वेब सीरीज में भी वो नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा मेधा कई विज्ञापनों के लिए भी काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मेधा बीबीए पास हैं। और, आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं। ऐसे में उनको ‘बॉर्डर 2’ में देखना काफी दिलचस्प होगा।
बॉर्डर 2 गणतंत्र दिवस पर होगी रिलीज़
बॉर्डर 2 को 2026 के गणतंत्र दिवस पर रिलीज़ होगी। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि यह फ़िल्म 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल है और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी वॉर फिल्म माना जा रहा है। पहले पार्ट की तरह ही यह फ़िल्म भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
निर्माता बॉर्डर 2 में संदेशे आते हैं नामक गीत को वापस ला रहे हैं, जिसका नया वर्जन सोनू निगम और अरिजीत सिंह ने गाया है। बता दें,बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह डायरेक्टर करेंगे। इसके पहले उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी डायरेक्ट की थी।