• Home  
  • चीन के सामने झुकने वाला मोदी का वक्तव्य चिंताजनक- कांग्रेस
- देश

चीन के सामने झुकने वाला मोदी का वक्तव्य चिंताजनक- कांग्रेस

Congress on PM Modi: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चीन में दिए बयान पर तीखा हमला करते हुए इसे चीन के सामने झुकने वाला वक्तव्य बताया और कहा कि इससे स्वघोषित 56 इंच की छाती की असलियत दुनिया के सामने आ गई है। दोहरी भाषा’ बोलने का आरोप कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम […]

Congress on PM Modi: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चीन में दिए बयान पर तीखा हमला करते हुए इसे चीन के सामने झुकने वाला वक्तव्य बताया और कहा कि इससे स्वघोषित 56 इंच की छाती की असलियत दुनिया के सामने आ गई है।

दोहरी भाषा’ बोलने का आरोप

कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि भारत लंबे समय से चीन पर आतंकवाद के मुद्दे पर ‘दोहरे मानदंड’ और ‘दोहरी भाषा’ बोलने का आरोप लगाता रहा है लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा है कि भारत और चीन, दोनों आतंकवाद के शिकार हैं।

आतंकवाद पीड़ित देश की श्रेणी में चीन

पार्टी ने कहा कि जिस तरह से मोदी ने चीन को अपने साथ आतंकवाद पीड़ित देश की श्रेणी में रखा है उससे यह साफ हो गया है कि चीन के आतंकवाद को लेकर उसके दोहरे रूप को भारत ने नजरअंदाज कर दिया है और इसे भुलाया नहीं जा सकता।

चीन और पाकिस्तान की जुगलबंदी

उन्होंने इसे चीन के सामने झुकने वाला बयान बताया और कहा “अगर यह तथाकथित हाथी का तथाकथित ड्रैगन के आगे झुकना नहीं है, तो फिर क्या है। इससे भी ज़्यादा राष्ट्र- विरोधी बात यह है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन और पाकिस्तान की जुगलबंदी के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में एक शब्द तक नहीं कहा -जबकि इसका खुलासा खुद भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने किया था।

राष्ट्रहित के साथ विश्वासघात

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि स्वघोषित 56 इंच सीने वाले नेता अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं। उन्होंने 19 जून, 2020 को चीन को क्लीन चिट देकर राष्ट्रहित के साथ विश्वासघात किया। अब, 31 अगस्त, 2025 भी तियानजिन में उनके बयान को बदनामी के दिन के रूप में याद किया जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तम भारत में, हम सत्य की शक्ति, समुदाय के मूल्य और सूचित नागरिकों के महत्व में विश्वास करते हैं। 2011 में स्थापित, हमने अपने पाठकों को विश्वसनीय समाचार, व्यावहारिक विश्लेषण और महत्वपूर्ण कहानियाँ प्रदान करने पर गर्व किया है।

Email Us: uttambharat@gmail.com

Contact: +91.7678609906

Uttam Bharat @2025. All Rights Reserved.