MSRTC Booking: महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट (एसटी) की बसों के टिकट बुक करने वाले यात्रियों को आज से टिकट की कीमतों में 15 फीसदी की छूट मिलेगी। 150 किलोमीटर से अधिक यात्रा करने वालों और रियायती यात्रियों को छोड़कर अन्य यात्रियों को यह सुविधा दी जाएगी। यह योजना दिवाली और गर्मी के मौसम को छोड़कर पूरे साल जारी रहेगी। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने निगम के वर्षगांठ कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।
बुकिंग पर 15 प्रतिशत की छूट
दरअसल महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) ने 1 जुलाई 2025 से 150 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अग्रिम टिकट बुकिंग पर 15 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने एमएसआरटीसी के 77वें स्थापना दिवस पर इस योजना की घोषणा की है। यह छूट शिवनेरी समेत सभी तरह की बसों के लिए लागू होगी, लेकिन यह सिर्फ पूरा टिकट खरीदने वाले यात्रियों के लिए है।
छूट पीक सीजन के दौरान नहीं होगी लागू
यात्री टिकट काउंटर पर, एमएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट (पब्लिक.एमएसआरटीसीओआरएस.कॉम) या मोबाइल एप के जरिए टिकट बुकिंग कर सकते हैं। आषाढ़ी एकादशी (6 जुलाई) और गणेशोत्सव के लिए पंढरपुर, कोंकण की यात्रा करने वाले लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि, यह छूट पीक सीजन के दौरान लागू नहीं होगी। दरअसल यह योजना यात्रियों को आकर्षित करने और निगम के वित्तीय घाटे को रोकने के लिए है।