Mumbai Blast Threat: मुंबई में ब्लास्ट की धमकी देने वाला आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने गुरुवार देर रात मुंबई पुलिस को वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा।
उसने लिखा था कि- ‘लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी मुंबई में घुस चुके हैं। आतंकियों ने 400 किलो RDX 34 गाड़ियों में फिट कर दिया है। वे बड़ा ब्लास्ट करने वाले हैं, जिससे एक करोड़ लोगों की मौत हो सकती है।
हाईअलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
मामले में गंभीरता को बरतते हुए मुंबई पुलिस हाईअलर्ट मोड पर आ गई। जिसके बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई वहीं ATS और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट पर थी। मैसेज की पूरी तरह से जांच करने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच नोएडा पहुंची और सेक्टर-79 की सोसाइटी से आरोपी को गिरफ्तार किया।
मुंबई पुलिस ने जब्त डिवाइस
क्राइम ब्रांच आरोपी को अपने साथ लेकर मुंबई आ गई है। पुलिस ने आरोपी का फोन और सिम कार्ड जब्त किया है, जिससे उसने धमकी दी थी। इसके अलावा उसके पास से 4 सिम कार्ड होल्डर, 6 मेमोरी कार्ड होल्डर, एक सिम स्लॉट एक्सटर्नल, दो डिजिटल कार्ड बरामद हुए हैं।
बिहार का रहने वाला है आरोपी
वह बिहार के पटना का रहने वाला है और पिछले 5 साल से नोएडा में रहता था और वास्तु शास्त्र और ज्योतिष का काम करता या जानता था। आरोपी की पहचान अश्विन कुमार सुप्रा (50) के रूप में हुई है।