Haryana Police: हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक डॉक्टर के किराए के घर से 360 किलो संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट, असॉल्ट राइफल, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग निवासी डॉक्टर आदिल अहमद की निशानदेही पर की गई।
विस्फोटक सामग्री छिपाने की बात
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आदिल अहमद को 7 नवंबर को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री छिपाने की बात स्वीकार की।
J&k पुलिस कुछ दिन पहले एक डॉक्टर को अरेस्ट करती है जिसके लॉकर से एक ak 47 मिलती है
— Ocean Jain (@ocjain4) November 10, 2025
आज उसी की निशानदेही पर फरीदाबाद से एक ओर डॉक्टर अरेस्ट हुआ है जिसके पास से 2 Ak 47 , 350 kg rdx ओर गोलियों का भंडार मिला है
अगर जातिवाद से कभी दो पल की भी फुर्सत मिले तो इन घटनाओं पर सोचना जरूर की… pic.twitter.com/xFNWN0za0g
इसके बाद उसकी निशानदेही पर फरीदाबाद के धौज इलाके में छापेमारी की गई। आदिल पहले अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में डॉक्टर था और 2024 में इस्तीफा देकर सहारनपुर में प्रैक्टिस करने लगा।
छापेमारी में मिले हथियार और विस्फोटक सामग्री
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार ने बताया कि मौके से असॉल्ट राइफल, दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 3 मैगजीन, 84 कारतूस, 5 लीटर केमिकल, और लगभग 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ जब्त किया गया।
यह सामग्री आरडीएक्स नहीं बल्कि अमोनियम नाइट्रेट जैसी ज्वलनशील वस्तु प्रतीत होती है। इसके अलावा 20 टाइमर, 24 रिमोट, वॉकी-टॉकी सेट, इलेक्ट्रिक वायरिंग, बैटरी, और भारी धातु के टुकड़े भी बरामद किए गए, जो आईईडी बनाने में इस्तेमाल हो सकते हैं।
डॉक्टर मुजाहिल शकील गिरफ्तार
आदिल की निशानदेही पर पुलवामा से एक अन्य डॉक्टर मुजाहिल शकील को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं फरीदाबाद से अल-फ़लाह विश्वविद्यालय में पढ़ाने वाले डॉ. मुज़म्मिल को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के संयुक्त प्रयासों का हिस्सा
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है और जांच जारी है। उन्होंने जनता और मीडिया से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और आधिकारिक जानकारी का ही भरोसा करें।
यह कार्रवाई हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त प्रयासों का हिस्सा है, जो संदिग्ध नेटवर्क और विस्फोटक सामग्री के स्रोत की गहराई से जांच कर रही हैं।