Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में हुए दर्दनाक हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई है। हादसा बस के डीजर टैंकर के टकराने से हुआ है।
20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल
बता दें कि मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत, उमरा के लिए जा रही बस डीजल टैंकर से टकराकर भीषण हादसे की शिकार हो गई। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, हादसे में सिर्फ बस का ड्राइवर ही जिंदा बचा है।
ज्यादातर हैदराबाद के यात्री
शुरुआती जानकारी के मुताबिक मृतकों में ज्यादातर हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। हादसा मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर मुहरास के पास भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ। उस समय कई यात्री सो रहे थे। उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला।
सीएम रेवंत रेड्डी ने दिए निर्देश
तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें।