8th Pay Commission: पिछले 9 महीने से केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स नए वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे है। अभी तक केंद्र सरकार की ओर से इसपर कोई अपडेट नहीं आया है, जिसने कर्मचारियों की टेंशन बढ़ा दी है। बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से इसी साल जनवरी में 8वें वेतन आयोग का ऐलान किया गया था। अब खबर सामने आ रही है कि दिवाली से पहले मोदी सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है।
केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा
1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी 8वें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार कर रहे है, हालांकि 9 महीने बीतने के बाद भी अभी तक कमेटी का गठन नहीं किया गया है। वहीं अब दिवाली से पहले केंद्रीय सरकार कमेटी गठन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। इसे लेकर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
मिनिमम सैलरी में बढ़ौतरी उम्मीद
7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम सैलरी 18000 रूपए बढ़ाया गया था, वहीं अब कयासों के बाजार गर्म हो गया है कि आखिर 8वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी हो सकती है। अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 के तहत सैलरी बढ़ोतरी की बात करें तो मिनिमम सैलरी में भारी बढ़ोतरी हो सकती है, जो 35000 से 40000 के बीच मानी जा रही है, हालांकि यह महज एक अनुमान है, देखना दिलचस्प होगा कि सरकार पेंशन और मिनिमम सैलरी में कितनी बढ़ोतरी करती है।
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग
दरअसल 8वें वेतन आयोग के तहत अभी तक कमेटी का गठन नहीं हुआ है, कमेटी गठन होने के 1 से 2 साल के अंदर कमेटी द्वारा केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाती है, जिसके बाद 6 से 9 महीने के भीतर सरकार की तरफ से इसे लागू किया जाता है। अगर मोटा मोटी समझे तो नया वेतन आयोग साल 2027 के आखिरी या 2028 के शुरूआत तक होने की उम्मीद है। हालांकि केंद्रीय कर्मचारियोंऔर पेंशनर्स को अभी भी कमेटी गठन का इंतजार है।