Pak Afghan War: पाक-अफगान लड़ाकों के बीच 48 घंटों के लिए सीजफायर हो गया है। पाकिस्तानी हमले के बाद अफगान लड़ाके और नागरिक एक हो गए हैं। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अफगान लड़ाके पाक फौजियों की पेंट लेकर जीत के जश्न के तौर पर लहरा रहे हैं।
खुद मैदान में आने की बात
पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष पर अफगान लोग तालिबान के लड़ाके के साथ हैं। उनका कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह भी मैदान में आ जाएंगे और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम मुजाहिदीन और इस्लामिक एमिरेट के साथ भी आने को तैयार हैं।
8 अक्टूबर को शुरू हुआ था संघर्ष
पाकिस्तान-अफगान लड़ाकों के बीच 8 अक्टूबर को संघर्ष शुरू हुआ था। अफगान लड़ाकों ने दावा किया कि पाकिस्तान ने उन पर हवाई हमला किया था। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा घायल हुए थे। जिसके बाद अफगान लड़ाकों ने बॉर्डर पर टैंक भेज दिए थे।