Delhi Blast के बाद आतंकी की भाभी का बड़ा खुलासा, Call करने से किया था मना

Delhi Blast के बाद आतंकी की भाभी का बड़ा खुलासा, Call करने से किया था मना

Delhi Blast: उमर की भाभी ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि शुक्रवार को उमर से बातचीत हुई थी। इस दौरान उसने मां से कहा था कि उसका ज्यादा कॉल करके तंग न करें। वह लाइब्रेरी में बिजी है।

Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को हुए ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस धमाके में 24 लोग घायल हुए हैं। शुरुआती रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि यह एक फिदायीन हमला है, जिसको डॉक्टर उमर ने अंजाम दिया था। 

इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से उसकी मां और भाई को हिरासत लिया गया है। उमर की भाभी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उमर ने कॉल करने के लिए मना किया था।

कई डॉक्टर हिरासत में लिए गए

उमर पेसे से डॉक्टर था, पिछले दिनों देश के अलग-अलग इलाकों से कई डॉक्टर हिरासत में लिए गए थे। उनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि इसी माड्यूल के साथ उमर भी जुड़ा था। इसी ने दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट को अंजाम दिया है।

भाभी ने किया बड़ा खुलासा

उमर की भाभी ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि शुक्रवार को उमर से बातचीत हुई थी। इस दौरान उसने मां से कहा था कि उसका ज्यादा कॉल करके तंग न करें। वह लाइब्रेरी में बिजी है। दूसरी तरफ पुलिस ने उमर की मां भाई को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान कई और भी खुलासे हो सकते हैं।

आतंकी डॉ. उमर पुलवामा के कोइल का रहने वाला था। उसने 2017 में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से MBBS किया था। उसका रजिस्ट्रेशन नंबर 15313 है. 24 फरवरी 1989 को पुलवामा में पैदा हुआ उमर अल फलाह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर था। ब्लास्ट से पहले ही पुलिस उमर की तलाश में जुटी हुई थी।

शाहीना को मिली जिम्मेदारी

फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉक्टर शाहीना को जैश आतंकी संगठन का भारत मे महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने जिम्मा सौंपा गया था। जमात उल मोमीनात महिला विंग है जैश की जिसकी भारत मे कमान डॉक्टर शाहीना को सौंपी गई थी। सादिया अजहर मसूद अहजर की बहन है, जो पाकिस्तान में जैश की महिला विंग की हेड है। सादिया अजहर का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक में एक मास्टरमाइंड था।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com