दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC में तकनीकी खराबी, 300 फ्लाइट्स लेट

दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC में तकनीकी खराबी, 300 फ्लाइट्स लेट

Delhi Airport: एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स मैन्युअली काम कर रहे हैं। ऑटोमेटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में गड़बड़ी आ गई है। यह प्लेन के शेड्यूल यानी टेकऑफ और लैंड की जानकारी देता है।

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार शाम से ही तकनीकी खराबी के कारण एयर कंट्रोलर्स को फ्लाइट का शेड्यूल नहीं मिल पा रहा है।

टेकऑफ और लैंड की जानकारी नहीं

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स मैन्युअली काम कर रहे हैं। ऑटोमेटिक मैसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में गड़बड़ी आ गई है। यह प्लेन के शेड्यूल यानी टेकऑफ और लैंड की जानकारी देता है।

मैन्युअली फ्लाइट शेड्यूल तैयार

ATC के अधिकारी पहले से मौजूद डेटा के साथ मैन्युअली फ्लाइट शेड्यूल तैयार कर रहे हैं। इसके चलते कई फ्लाइट्स एक घंटा देरी से उड़ीं।

513 फ्लाइट्स देरी से रवाना

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक, इससे पहले गुरुवार को 513 फ्लाइट्स देरी से रवाना हो सकी थीं।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com