ATM Fraud Gang: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की अंतरराज्यीय सेल ने एटीएम फ्रॉड के कई मामलों में शामिल दो ठगों रौशन कुमार और पिंटू कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दूसरों के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लाखों रुपये निकालने में लिप्त थे।
पुलिस ने बताया कि अब तक जांच में नौ पीड़ितों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से चार मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि पांच शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।
एक नकली फ्लायर से फर्जीवाड़ा
अपराध शाखा के डीसीपी आदित्य उपायुक्त ने सोमवार को बताया कि जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एटीएम मशीन में गोंद या फेवीस्टिक लगाकर कार्ड स्लॉट को जाम कर देते थे। इसके बाद मशीन पर एक नकली फ्लायर चिपकाकर फर्जी ‘कस्टमर केयर’ नंबर प्रदर्शित कर देते थे।
ऐसे उड़ा देते थे खाते से रकम
जब कोई ग्राहक कार्ड फंसने की शिकायत करता, तो आरोपी खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर फोन पर बात करते और पीड़ित से उसका पिन जान लेते थे। ग्राहक के जाने के बाद आरोपी कार्ड निकालकर खाते से रकम उड़ा देते थे। इन लोगों ने 27 सितंबर को पश्चिम विहार निवासी अवतार सिंह के साथ एटीएम ठगी की गई थी। आरोपियों ने एक्सिस बैंक एटीएम, बी-1 मार्केट, पश्चिम विहार में इसी तरीके से 35,000 रुपये निकाल लिए थे।