South Asian University: दक्षिणी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में एक छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है।
यह घटना रविवार दोपहर की बतायी जा रही है। पुलिस के मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि साेमवार दोपहर करीब तीन बजे थाना मैदानगढ़ी में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की सूचना दी गई थी। कॉल छात्रा के परिचित व्यक्ति ने की थी।
दुष्कर्म करने का किया प्रयास
पुलिस ने बताया कि छात्रा को फिलहाल काउंसलिंग दी जा रही है और शुरुआती समय में उसने कोई बयान नहीं दिया था। हालांकि बाद में, जब पीड़िता ने बयान दर्ज कराया, तो उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
छात्रा ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि यूनिवर्सिटी परिसर की निर्माण स्थल पर चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए गैंगरेप की धाराएं भी जोड़ी हैं।
पूरी तरह गोपनीय और निष्पक्ष
दक्षिण दिल्ली पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, “पीड़िता के बयान के आधार पर उपयुक्त धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ की जा रही है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी तरह गोपनीय और निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।