Delhi Car Blast: दिल्ली लाल किला के पास 10 नवंबर को हुए धमाके में जैश-ए-मोहम्मद का नया वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल उजागर हुआ है। इस मॉड्यूल में डॉक्टर, प्रोफेसर और महिला सदस्य शामिल थे, जो पाकिस्तानी हैंडलर्स के कनेक्ट थे।
सुरक्षा एजेंसियों को कश्मीर में 19 अक्टूबर को जैश के पोस्टर दिखने से मॉड्यूल के एक्टिव होने का सुराग मिला। जांच में सामने आया कि नेटवर्क की सबसे अहम महिला सदस्य डॉ. शाहीन सईद थी। वह जैश सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर से जुड़ी थी।
फौजियों को धमकाने वाले पोस्टर
जांच में सामने आया कि यह नेटवर्क मेडिकल प्रोफेशन और शैक्षणिक संस्थानों की आड़ में काम कर रहा था, और हरियाणा के फरीदाबाद, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और यूपी के सहारनपुर सहित कई इलाकों से जुड़ा था। इसकी शुरुआत धमाके से 37 दिन पहले 4 अक्टूबर को सहारनपुर में एक शादी से हुई थी। इसके बाद नेटवर्क ने फौजियों को धमकाने वाले पोस्टर, हथियार, विस्फोटक और फंडिंग के नेटवर्क तैयार करना शुरू किया।
अयोध्या राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला
अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला 9 नवम्बर 2019 को आया, और आज 10 नवंबर 2025 को दिल्ली मे धमाका हुआ? यह कोई बड़ी साजिश लगती है, अयोध्या में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
दिल्ली धमाके के बाद अयोध्या में हाई अलर्ट
दिल्ली में हुए बम धमकों के बाद जिले की पुलिस सोमवार को भी पूरी तरह चौकन्ना रही। धर्मनगरी अयोध्या से जुड़ी सभी सीमाओं पर पुलिस का पहरा रहा। पुलिस आने-जाने वाले वाहनों के साथ आम नागरिकों के वाहनों व उनकी चेकिंग के बाद जाने की अनुमति दी गई। पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी अयोध्या जिले की सीमा पर पहुंचकर तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर जानकारी लेते रहे।
दिल्ली ब्लास्ट का नया CCTV फुटेज आया सामने
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) November 12, 2025
ट्रैफिक सिग्नल पर हुआ जोरदार धमाका
ब्लास्ट होते ही कैमरे भी टूट गए pic.twitter.com/I42XYYDGFS
बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग
अंबेडकरनगर-अयोध्या जिले की सीमा अहिरौली का यादवनगर, भीटी का चनहा, इब्राहिमपुर के सेवागंज, महरुआ, अन्नावां चौराहा, अकबरपुर तहसील तिराहा समेत अन्य स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान जारी रहा।
देर रात तक सख्त पहरेदारी
अयोध्या जिले की सीमा पर सीसी कैमरों के सहारे भी निगरानी के साथ पुलिस मुस्तैद रही। बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने चारपहिया, बाइक समेत सभी वाहनों की जांच कर रही है। शहर के तहसील तिराहा, पटेलनगर तिराहे पर दारोगा, महिला आरक्षी, यातायात सिपाही समेत पुलिस कर्मियों ने देर रात्रि तक वाहनों की चल की।