बिहार में हथियार तस्करी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

बिहार में हथियार तस्करी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Bihar Arms Smuggling Case: एनआईए की टीम ने वैशाली जिले में आरोपी संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर पर तलाशी ली, जिसके दौरान एक 9 एमएम पिस्तौल, 9 एमएम के 18 जिंदा कारतूस, दो पिस्तौल मैगजीन, एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक, 12 बोर के 35 जिंदा कारतूस तथा 4.21 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

Bihar Arms Smuggling Case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को बिहार में 2024 के हथियार तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के घर से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

पिस्तौल समेत ये हथियार बरामद

एनआईए की टीम ने वैशाली जिले में आरोपी संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू लाला के घर पर तलाशी ली, जिसके दौरान एक 9 एमएम पिस्तौल, 9 एमएम के 18 जिंदा कारतूस, दो पिस्तौल मैगजीन, एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक, 12 बोर के 35 जिंदा कारतूस तथा 4.21 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

हथियार तस्करी नेटवर्क

संदीप कुमार सिन्हा गिरफ्तार मुख्य आरोपी विकास कुमार का करीबी सहयोगी है और हथियार तस्करी नेटवर्क का सक्रिय सदस्य बताया गया है। यह मामला मूल रूप से बिहार पुलिस ने तब दर्ज किया था जब एके-47 राइफल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।

नागालैंड से अवैध हथियार व गोला-बारूद

अगस्त 2024 में NIA ने मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। यह गिरोह नागालैंड से अवैध हथियार व गोला-बारूद की तस्करी कर बिहार के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था।

आगामी जांच में जुटी NIA

जांच के दौरान अब तक चार आरोपियों विकास कुमार, सत्याम कुमार, देवमणि राय उर्फ अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है। हाल ही में एक अन्य आरोपी मंजूर खान को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इस समय पटना स्थित बेउर जेल में बंद है। एनआईए (NIA) ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com