बिहार में पहले चरण की वोटिंग, CM नीतिश कुमार ने किया मतदान

बिहार में पहले चरण की वोटिंग, CM नीतिश कुमार ने किया मतदान

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो जिलों में रैलियां करेंगे। सुबह 11 बजे सबसे पहले भागलपुर एयरपोर्ट मैदान में मोदी की सभा हुई। यहां से उन्होंने भागलपुर और बांका के 21 विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास किया।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। बिहार चुनाव में स्टार कैंपेनर्स की एंट्री तेज हो चुकी है। अब मैदान में बड़े चेहरे उतर चुके हैं। इसी कड़ी में दूसरे चरण की तैयारी को लेकर आज दो बड़े चेहरे बिहार में अपनी-अपनी रैलियों से चुनावी माहौल गर्म करने वाले हैं।

PM मोदी की दो रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो जिलों में रैलियां करेंगे। सुबह 11 बजे सबसे पहले भागलपुर एयरपोर्ट मैदान में मोदी की सभा हुई। यहां से उन्होंने भागलपुर और बांका के 21 विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास किया। अनुमान है कि भागलपुर, नवगछिया, मुंगेर और बांका इलाकों से हजारों की संख्या में भीड़ आ सकती है। यहां पूरा माहौल हाई एनर्जी वाला रहने वाला है।

तवे की रोटी बदलती रहनी चाहिए- लालू यादव

वोटिंग के बीच लालू यादव ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा,"बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।

CM नीतीश कमार ने की वोटिंग

इसी बीच सीएम नीतीश कमार ने बख्तियारपुर में वोट डाला। वोटिंग के बाद उंगली में लगी स्याही को मीडिया की ओर दिखाया। हालांकि, मीडियाकर्मी से उन्होंने कुछ बात नहीं की।

सीएम नीतीश कुमार ने एक्स हैंडल पर लिखा, लोकतंत्र मतदान में केवल हमारा अधिकार है, दायित्व भी है। आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है- सभी से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। वोट करें और वोटों को भी प्रेरित करें। पहले मतदान, फिर जलपान।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com