Bihar Election 2025: मानव शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा, और मतदान, छोड़कर अपने सारे काम करने चलो 6 नवंबर को मतदान

Bihar Election 2025: मानव शक्ति के तीन काम शिक्षा, सेवा, और मतदान, छोड़कर अपने सारे काम करने चलो 6 नवंबर को मतदान

Bihar Election 2025: मतदाताओं को मतदान के लिए केंद्र पर पहुंचना है, इन गगनभेदी नारों के साथ इसुआपुर में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। भ्रमण के दौरान सभी शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा मतदाताओं को जागरुक करते हुए उन्हें आगामी 6 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की गई।

Bihar Election 2025: मानव शक्ति के तीन काम शिक्षा सेवा और मतदान, छोड़ कर अपने सारे काम करने चलो 6 नवंबर को मतदान, हम सब ने यह ठाना है मतदाताओं को मतदान के लिए केंद्र पर पहुंचना है, इन गगनभेदी नारों के साथ इसुआपुर में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। 

मतदान करने की अपील

गुरुवार को इसुआपुर के सढ़वारा स्थित शांति रमन प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा ईएलसी समन्वयक दिव्या कुमारी के नेतृत्व में गांव में भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा मतदाताओं को जागरुक करते हुए उन्हें आगामी 6 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने की अपील की गई। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मेंहदी लगाकर कहा 6 नवंबर को मतदान करें

वहीं अमनौर के पीएम श्री उच्च विद्यालय अमनौर, उच्च माध्यमिक विद्यालय भागवतपुर, एकमा के ए एस एन हाई स्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय कोरिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय विशंभरपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय आतानगर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सहवा, तरैया के चैनपुर, चंचलिया, गवंडरी, मशरक के डूमरसन, पानापुर के सतजोरा, भरहोपुर के साथ-साथ छपरा सदर, दरियापुर, एकमा के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं ने जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान जहां छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली वहीं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने रंगोली और हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com