Bihar Elections Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना हो रही है। जनता किसको देगी बिहार की कमान इसका रिजल्ट जल्द सामने होगा।
शुरुआती रुझानों में NDA 190 का आंकड़ा पार कर गई है। अब तक के रुझानों में एनडीए बड़ी जीत की ओर निरंतर बढ़ रही है। अब तक नीतीश कुमार की जेडीयू आगे बढ़ रही है।
46 केंद्रों पर हो रही वोटों की गिनती
एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है।
नीतीश कुमार ने मतगणना से पहले ही जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भर दिया था, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है।
ओबीसी और ईबीसी वर्ग का मजबूत समर्थन
एग्जिट पोल में महिलाओं और ओबीसी का समर्थन एनडीए को मिलने की संभावना जताई गई है। एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को महिलाओं, ओबीसी और ईबीसी वर्ग का मजबूत समर्थन मिला है। चुनाव नतीजे तय करेंगे कि सत्ता नीतीश की रहेगी या तेजस्वी बिहार के मुस्तकबिल की नई कहानी लिखेंगे।