Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को दो चरणों में कराने की शंखनाद कर दिया है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। बिहार की सभी 243 सीटों का रिजल्ट 14 नवंबर घोषित होगा।
16 नवंबर तक पूरी होगी सारी प्रक्रिया
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मतदान की तारीखों का ऐलान सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। बिहार की 243 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव का कार्य 16 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
ये है चुनावी कार्यक्रम
चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 10 अक्तूबर को की जाएगी। पहले चरण में 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को की जाएगी तो 20 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण का मतदान छह नवंबर को कराया जाएगा।
नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी
वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इस चरण के लिए नामांकन पत्र 20 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी। इस चरण में नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 23 अक्टूबर है। इस चरण का मतदान 11 नवंबर को कराया जाएगा।
बिहार में कितने मतदाता
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि 14 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि बिहार में 14 हजार मतदाताओं की उम्र 100 साल से अधिक है।
इस बार राज्य में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार के वोटर मतदाता सूची में अपना नाम जरूर देख लें, अब भी यदि उनका नाम छूट गया है, तो नामांकन से दस दिन पहले तक वो अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं।