Pak Baloch Dispute: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में लगातार पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमले जारी है। पाकिस्तान के इस अशांत प्रांत में भीषण बम विस्फोट हुआ है। बम धमाके में सात सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।
पुलिस ने धमाके की जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रांत के तुर्बत इलाके में केच के उपायुक्त बशीर बारेच के काफिले को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में एक राहगीर भी घायल हो गया है, हालांकि अधिकारी सुरक्षित हैं।
रिमोट कंट्रोल से विस्फोट
केच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोहैब मोहसिन ने ‘डॉन’ समाचार पोर्टल को बताया कि यह हमला प्रेस क्लब रोड पर किया गया। उन्होंने बताया, एक मोटरसाइकिल में लगे बम में रिमोट कंट्रोल से उस समय विस्फोट किया गया, जब उपायुक्त का काफिला इलाके से गुजर रहा था। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में ‘लेवीस’ के पांच कर्मी और एक राहगीर घायल हो गया। ‘लेवीस’ प्रांतीय अर्धसैनिक बल है।
जबरदस्त था धमाका
जोहैब मोहसिन ने बताया कि बाद में घायलों की संख्या बढ़कर आठ हो गई, जिनमें ‘लेवीस’ के सात जवान शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि केच के उपायुक्त सुरक्षित हैं क्योंकि वह बुलेटप्रूफ वाहन में थे। उन्होंने बताया कि बारेच अपने घर से कार्यालय जा रहे थे और इस घटना में उनकी कार को केवल आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
मोहसिन ने बताया, धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़े चार वाहन और पास में स्थित इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि पुलिस और फ्रंटियर कोर के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच जारी है।
पाकिस्तानी सैनिक थे निशाना
इससे पहले बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सैनिकों को निशाना बनाकर हमला किया गया था। बलूच विद्रोहियों ने दावा किया था कि उन्होंने कलात और केच जिलों में पाकिस्तानी सेना को टारगेट करते हुए आईईडी धमाके किए हैं।
इन हमलों में पाकिस्तानी सेना के 3 जवान मारे गए थे और कई घायल हुए हैं। बलूच विद्रोहियों के मुताबिक, पहला हमला कलात जिले के ग्रेप इलाके में किया गया जबकि दूसरा हमला केच जिले के गोरकोप इलाके में किया गया था।