ब्राजील के उपराष्ट्रपति तीन दिन की भारत यात्रा, वाणिज्य और रक्षा मंत्री के साथ करेंगे बात

ब्राजील के उपराष्ट्रपति तीन दिन की भारत यात्रा, वाणिज्य और रक्षा मंत्री के साथ करेंगे बात

India Visit: विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि श्री अल्कमिन आज शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर बैठक करेंगे। इस दौरान उनके साथ ब्राजील के रक्षा मंत्री भी होंगे।

India Visit: ब्राजील के उपराष्ट्रपति और विकास, उद्योग, व्यापार एवं सेवा मंत्री गेराल्डो अल्कमिन भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ मंत्रिस्तरीय व्यापार बैठक के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार दोपहर यहां पहुंचेंगे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के आने की उम्मीद है।

सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर बैठक

विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि श्री अल्कमिन आज शाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर बैठक करेंगे। इस दौरान उनके साथ ब्राजील के रक्षा मंत्री भी होंगे। 

आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा

अल्कमिन, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करेंगे और आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ब्राजील के उपराष्ट्रपति के भारत-ब्राज़ील व्यापार मंच में भाग लेने और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का दौरा करने की भी उम्मीद है।

व्यापार और निवेश को बढ़ावा

ब्राजील दक्षिण अमेरिका में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की ब्राजील की राजकीय यात्रा के दौरान, दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक मंत्रिस्तरीय समीक्षा तंत्र स्थापित करने और अगले पांच वर्षों में 20 अरब अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य निर्धारित करने पर सहमति व्यक्त की। 

रणनीतिक साझेदारी होगी मजबूत

उनकी यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश की समीक्षा करने, नए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करने, व्यापार लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक रोडमैप तैयार करने और बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने का अवसर प्रदान करना है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com