स्वच्छ हवा बुनियादी अधिकार, नागरिकों को अपराधी की तरह क्यों देखती है सरकार- राहुल

स्वच्छ हवा बुनियादी अधिकार, नागरिकों को अपराधी की तरह क्यों देखती है सरकार- राहुल

Delhi Clean Air: राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में सोमवार को कहा कि संविधान ने हर नागरिक को शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार दिया है और उनके इस अधिकार की सुरक्षा सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए।

Delhi Clean Air: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश में वायु प्रदूषण की गंभीर होती स्थिति को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि स्वच्छ हवा हर नागरिक का बुनियादी अधिकार है लेकिन जब नागरिक साफ हवा के हक की मांग करते हैं तो सरकार उनके साथ अपराधी की तरह पेश आती है। 

स्वच्छ हवा का अधिकार

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में सोमवार को कहा कि संविधान ने हर नागरिक को शांतिपूर्ण विरोध करने का अधिकार दिया है और उनके इस अधिकार की सुरक्षा सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने लिखा "स्वच्छ हवा का अधिकार एक बुनियादी मानव अधिकार है। 

बुनियादी मांग के लिए प्रदर्शन

शांतिपूर्ण विरोध का अधिकार हमारे संविधान द्वारा दी गयी गारंटी का हिस्सा है। जब नागरिक स्वच्छ हवा में जीने की अपनी बुनियादी मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनके साथ अपराधी की तरह व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

वोट चोरी से सत्ता में आई सरकार

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वायु प्रदूषण से करोड़ों भारतीय प्रभावित हो रहे हैं, बच्चों और देश के भविष्य को नुकसान पहुंच रहा है लेकिन 'वोट चोरी से सत्ता में आई सरकार' इस गंभीर संकट को सुलझाने के बजाय चुप बैठी है और और इसका विरोध कर रहे नागरिकों पर कार्रवाई कर रही है।

वायु प्रदूषण के लिए जरुरी कदम

उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह जनता की आवाज़ दबाने के बजाय वायु प्रदूषण के संकट को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाए और लोगों के जीवन तथा स्वास्थ्य की रक्षा के लिए तुरंत सकारात्मक कार्रवाई करे।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com