Israeli Army: इजरायली सेना ने कहा कि गाजा में रेड क्रॉस को सौंपे गए मृत बंधक के अवशेष वाला एक और ताबूत अब इजराइल वापस आ गया है। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने सोशली मीडिया एक्स पर पोस्ट में जनता से संवेदनशीलता से काम लेने और आधिकारिक पहचान की प्रतीक्षा करने का आग्रह किया है।
फोरेंसिक जांच से पुष्टि
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में लोगों से ऐसी जानकारी फैलाने से बचने का आग्रह किया गया जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी हो।
गौरतलब है कि हमास ने इस सप्ताह गाजा में मौजूद 28 मृत बंधकों में से नौ के शव को वापस लौटा दिया था। इस तरह से अगर फोरेंसिक जाँच से पुष्टि हो जाती है कि यह किसी बंधक की है, तो तो यह दसवां शव होगा जो गाजा से बरामद हुआ है।
मृतकों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार
रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा कि उसकी टीम ने मृतकों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार सुनिश्चित करने के लिए हर संभव उपाय किए हैं, और अब तेल-अवीव में अवशेषों की पहचान का काम इजरायली फोरेंसिक अधिकारियों को सौंपा जाएगा।
हमास को समझौते का पालन करना चाहिए
उधर, इजरायल में इस बात को लेकर रोष है कि हमास ने पिछले हफ़्ते हुए युद्धविराम समझौते के अनुरूप सभी शव वापस नहीं किए हैं। वहीं अमेरिका इस समझौते का उल्लंघन नहीं मानता है। आईडीएफ ने शुक्रवार को कहा कि हमास को समझौते का पालन करना चाहिए और सभी बंधकों को वापस करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उधर, हमास ने कहा है कि वह युद्धविराम के प्रति प्रतिबद्ध है, जिसमें बाकी बचे सभी शवों को सौंपने की तत्परता”भी शामिल है।