Cricket News: दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने बंगलादेश को तीन विकेट से हराया

Cricket News: दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ने बंगलादेश को तीन विकेट से हराया

Cricket News: दक्षिण अफ्रीका ने 49.3 ओवर में 235 रन बनाए। नडीन डी र्क्लक ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाये। एम क्लास 10 रन बनाकर नाबाद रही। बंगलादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने दो विकेट लिए। राबेया खान, फतिमा खातूनऔर ऋतु मोनी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Cricket News: क्लोई ट्राइऑन (एक विकेट/62), मैरीजान कप्प (56) और नडीन डी र्क्लक (एक विकेट/नाबाद 37) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार महिला एकदिवसीय विश्वकप मुकाबले में बंगलादेश को तीन गेंदे शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया।

दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी

233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में तेंजमिन ब्रिट्स (शून्य) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी अन्नेका बोश ने कप्तान लॉरा वुलफार्ट के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर में लॉरा वुलफार्ट (31) के रनआउट होने से यह साझेदारी टूटी। इसके बाद ऋतु मोनी ने अन्नेका बोश (28) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया।

क्लोई ट्राइऑन 62 रन बनाकर आउट

एनरी डार्कसन (दो) और सिनालो जाफ्टा चार रन बनाकर आउट हुई। टीम को जीत की ओर ले जा रही मैरीजान कप्प (56) को नाहिदा अख्तर ने छठे विकेट के रूप में आउट किया। 45वें ओवर में क्लोई ट्राइऑन (62) रन आउट हुई। इसके बाद नडीन डी र्क्लक ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी। 

नाहिदा अख्तर ने लिए दो विकेट 

दक्षिण अफ्रीका ने 49.3 ओवर में 235 रन बनाए। नडीन डी र्क्लक ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाये। एम क्लास 10 रन बनाकर नाबाद रही। बंगलादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने दो विकेट लिए। राबेया खान, फतिमा खातूनऔर ऋतु मोनी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी

इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर बंगलादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश के लिए फरजाना हक और रुब्या हैदर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। 17वें ओवर में क्लोई ट्राइऑन ने रुब्या हैदर (25) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद एन म्लाबा ने फरजाना हक (30) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। कप्तान निगार सुल्ताना (32) को भी म्लाबा ने आउट किया। 

खुलकर नहीं खेल पाए बल्लेबाज़

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण और क्षेत्ररक्षण के आगे बंगलादेश के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाये और अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। शर्मीन अख्तर (50) और शोभना मोस्तारी (नौ) रन आउट हुई। 47वें ओवर में राबेया खान (शून्य) छठे विकेट के रूप में आउट हुई। 

ऋतु मोनी रही नाबाद 

बंगलादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 2232 रन बना लिए है। शोरना अख्तर ने 35 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली। ऋतु मोनी आठ गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रही। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एन म्लाबा ने दो विकेट लिए। नडीन डी क्लर्क और क्लोई ट्राइऑन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com