Delhi Blast Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके में 9 लोगों की मौत की हुई है। गाड़ी की पहचान हो चुकी है, गाड़ी हरियाणा के गुड़गावां नंबर HR 26CE 7674 है।
जांच में सामने आया है कि धमाके के तार पुलवामा से जुड़े है। जानकारी के आधार पर पुलवामा से आतंकी की माता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फरीदाबाद केस में हुई गिरफ्तारी के बाद ही कल देर शाम दिल्ली में ब्लास्ट हुआ।
फरीदाबाद में पकड़ी गई विस्फोटक सामग्री
इससे पहले फरीदाबाद से 360 किलो संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट, असॉल्ट राइफल, कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से अनंतनाग के रहने वाले कश्मीर डॉ. आदिल अहमद राथर और हरियाणा के फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई को अरेस्ट किया है। इसके साथ एक महिला डॉक्टर की भूमिका भी सामने आ रही है।
पाक सेना अलर्ट मोड पर
दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान ने घबराहट में राजस्थान से लगी सीमा पर वायु सेना की पेट्रोलिंग शुरू करा दी। उसकी तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक इमरजेंसी बैठक की। पीएम शहबाज शरीफ भी NSA और DG ISI के साथ देर रात तक बैठकें करते रहे।
आतंकवादी संगठनों से जुड़ें तार
जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने पहले बयान में कहा है कि अभी तक दो डॉक्टरों समेत कुल सात को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने पकड़े गए आतंकियों के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े होने की बात कही है। एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर पुलिस अनंतनाग समेत तमाम हिस्सों में सर्च अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी हरियाणा पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
दिल्ली ब्लास्ट में 9 की मौत
आज दिल्ली में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन घटना के 3 घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 8 मौतें हुई हैं। इसके बाद अस्पताल से जारी सूची में 9 मौतों की जानकारी दी गई।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकी हमला हो सकता
न्यूज एजेंसी IANS ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया, कार ब्लास्ट की प्रारंभिक जांच में इसे एक आतंकी हमला माना जा रहा है। यह हाई इंटेसिटी एक्सप्लोसिव फरीदाबाद में सोमवार दोपहर पकड़े गए एक मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। इसमें विस्फोटक पदार्थों और रासायनिक तत्वों का मिश्रण इस्तेमाल किया गया।
डॉ आदिल से पूछताछ जारी
सुरक्षा एजेंसियां डॉ मुझम्मिल और डॉ आदिल से पूछताछ कर रही हैं। माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद यह धमाका जल्दबाजी में अंजाम दिया गया।
i-20 कार में धमाका
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि एक i-20 कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ है।' पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार हरियाणा के गुरुग्राम में सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी।
मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर-1
पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सलमान ने इसे पुलवामा के तारिक को बेची थी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि ब्लास्ट फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ।