Delhi Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में आतंकी डॉ. उमर का DNA मैच हो गया है। यानि आतंकी उमर ने गाड़ी में खुद को भी उड़ा दिया। वहीं कार ब्लास्ट का क्लोज वीडियो भी सामने आया है।
जिसमें हमले को करीब से देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दिल्ली कार ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत की जानकारी है।
अब सिल्वर ब्रेजा कार की तलाश
वहीं दो दिन बाद ब्लास्ट की जगह से 300 मीटर दूर एक कटा हुआ हाथ मिला। फॉरेंसिक टीम ने न्यू लाजपत नगर मार्केट की एक दुकान के शेड पर पड़े इस हाथ को जांच के लिए भेज दिया है।
The closest CCTV footage of the Delhi blast pic.twitter.com/008QmGoYrQ
— Gabbar (@GabbbarSingh) November 12, 2025
वहीं ताजा जानकारी सामने आई है कि पुलिस को अब सिल्वर ब्रेजा कार की तलाश है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इसका इस्तेमाल लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए किया था।
आसपास की गाड़ियों के उड़े परखच्चे
शाम करीब 6.51 बजे सिग्नल ग्रीन हुआ, जैसे ही गाड़ियां आगे बढ़ीं, चलती i20 कार में ब्लास्ट हो गया। जोरदार धमाके से आग की लपटें उठीं, और आसपास की ज्यादातर गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
आतंकी डॉ. उमर का मां से डीएनए मैच
आतंकी डॉ. उमर उन नबी का DNA उसकी मां के DNA से मैच हो गया। जांच टीमों को कार से उमर के दांत, हड्डियां, खून लगे कपड़े के टुकड़े और पैर का हिस्सा मिला था, जो स्टेयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंसा था।