Delhi Blast: कश्मीर में आतंकी नबी का घर मिट्टी में मिलाया, ED आज पहुंचेगी अल-फलाह यूनिवर्सिटी

Delhi Blast: कश्मीर में आतंकी नबी का घर मिट्टी में मिलाया, ED आज पहुंचेगी अल-फलाह यूनिवर्सिटी

Delhi Blast: उमर पुलवामा के कोइल इलाके में रहता था। पुलिस उसके माता-पिता और भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, सुरक्षा बलों ने पिछले 3 दिन में कश्मीर में 500 लोकेशन पर छापा मारा है।

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट मामले में गुरुवार रात सुरक्षा बलों ने पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया है। वहीं DNA मैचिंग के बाद पुष्टि हुई कि कार में उमर ही था। 

जिसने खुद को भी विस्फोट में उड़ा लिया, अब हमारे सुरक्षाबलों ने उसके घर को उड़ा दिया है। हर भारत विरोधी ताकतों को भारत ऐसा जवाब देगा की उनकी आने वाली नस्लें भी याद रखेंगी।

कश्मीर में 500 लोकेशन पर छापा

उमर पुलवामा के कोइल इलाके में रहता था। पुलिस उसके माता-पिता और भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, सुरक्षा बलों ने पिछले 3 दिन में कश्मीर में 500 लोकेशन पर छापा मारा है। पूछताछ के लिए 600 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

देशभर में कई जगह धमाके करने का इरादा

खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है अब तक गिरफ्तार 8 आतंकियों ने बताया कि वे 6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद ढहाने की बरसी के दिन दिल्ली समेत देशभर में कई जगह धमाके करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 32 कारों का इंतजाम किया था।

दिल्ली ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत

10 नवंबर को हुए दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Admin

Admin

uttambharat6@gmail.com